संजय मिश्रा : बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन !

    संजय मिश्रा : बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन !

     संजय मिश्रा बॉलीवुड के सबसे मशहूर कॉमेडियन्स में से एक हैं। संजय को बॉलीवुड की फिल्मों में अलग-अलग किरदारों के रूप में जाना जाता है। किसी के लिए वे 'आल दि बेस्ट' के लैंडलॉर्ड हैं, जो ''ढोन्डू को चिल कराते हैं'' या 'धमाल' के डाकू, जो हाथों में फावड़ा लेकर डब्लू को ढूँढते हैं। उन्होंने अनगिनत किरदार निभाए हैं और इसीलिए उनके अलग-अलग फैन्स उन्हें उनके अलग-अलग अवतार के लिए जानते हैं। तो फिर ऐसा क्यों है कि इस बेहतरीन सितारे को आज भी छोटे-मोटे रोल्स ही मिलते है? उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से थी और धीरे-धीरे अपनी जगह बनाई। अपने छोटे किरदारों के लिए मशहूर संजय मिश्रा एक बेहद कमाल के कलाकार हैं।

    उनका कहना है ''मैं छोटी फ़िल्में रिहर्सल के तौर पर साइन करता हूँ और इसके लिए मुझे पैसे भी मिलते हैं। मैं हमेशा कहता हूँ कि मैं प्रोड्यूसर के पैसे से रिहर्सल करता हूँ। ये शीशे के सामने रिहर्सल करने से ज़्यादा बेहतर है।''

    यूँ तो संजय मिश्रा ने हर तरह के किरदार निभाये हैं, लेकिन कॉमेडी में उनका जवाब नहीं है। ''ऑफिस ऑफिस'' के पान प्रेमी शुक्ला के किरदार में उन्होंने कई दिल लूटे।

    फिल्म 'आँखों देखी' उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला।

    उनकी फिल्म 'मसान' में भी उनकी एक्टिंग बेमिसाल थी। संजय सिर्फ कॉमेडी के अलावा गंभीर किरदार भी काफी अच्छे से निभाते हैं।

    उन्हें रोहित शेट्टी के साथ काम करन बेहद पसंद है। उन्होंने फिल्म 'गोलमाल' और 'दिलवाले' में काम किया।

    उनका कहना है कि उन्हें हर किरदार के ज़रिये कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। शायद इसलिए आज संजय बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं।