टीवी के ये 6 शो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गए !

    टीवी के ये 6 शो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गए !

    टीवी पर आजकल एक से एक सीरियलों की लाइन लगी हुई है। कई नए शो शुरू हो रहे है और कई बंद होने की कगार पर आ गये है। इन टीवी सीरियलों से हम अपने आपको इतना जोड़ लेते है कि उसके साथ हँसने और रोने लग जाते है। अच्छे शोज़ की डिमांड इतनी बढ़ गयी है कि मेकर्स आये दिन स्टोरी और कांसेप्ट को लेकर एक्सपेरिमेंट किया करते हैं। इसी वजह से मेकर्स के बीच भी बहुत प्रेशर है कि वो हर साल एक से एक सीरियल दे पाए।

    2017 में हमें हर महीने 6 नए सीरियल देखने को मिले। कई बार तो ऐसा हुआ कि कास्ट और शॉट सब फाइनल हो जाने के बाद भी प्रोड्यूसर्स को शो रोकना पड़ा क्योंकि उन्हें लगा कि शो अच्छा नहीं कर पायेगा। देखिये ऐसे 6 शो जिनका एक भी एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ -

    मीनू मौसी

    ये शो स्टारप्लस पर प्रसारित होने वाला था और ये सनाया इरानी का कमबैक शो था। लेकिन कुछ सीन शूट करने के बाद शो को बीच में रोकना पड़ा। इस सीरियल में सनाया इरानी, हितेन तेजवानी और हर्षद चोपड़ा लीड में थे।

    सत्या की किरण

    ये शो बरुन सोबती का कमबैक शो था। शूट की तस्वीरों से दर्शक बहुत एक्साइटेड थे। इस शो में बरुन एक डिटेक्टिव के किरदार में होते जो क्राइम के पीछे की मिस्ट्री को सॉल्व करता है। यह शो ज़ी टीवी पर प्रसारित होना था।

    बाजीराव

    सीरियल बाजीराव सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ। मगर क्या आपको पता है कि &टीवी पर भी ये शो आना था? चैनल ने शो के कुछ प्रोमो भी दिखाए थे लेकिन शो कभी ऑन एयर नहीं हुआ।

    राधा कृष्ण

    ज़ी टीवी का ये शो भी बंद कर दिया गया जबकि इसके प्रोमो चैनल पर दिखाए गये थे।

    काव्या की प्रार्थना

    सनाया को एक और शो में कास्ट किया गया था लेकिन ये भी कभी टीवी पर नहीं दिखा। ये शो सोनी टीवी पर आना था और इसमें सनाया इरानी और नमिक पॉल लीड किरदार में थे। ख़बर ये भी थी कि ये शो सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को रिप्लेस करेगा मगर ऐसा नहीं हुआ।

    जजमेंट

    ये ज़ी टीवी का शो था और इसमें श्रद्धा आर्या, पुनीत तेजवानी, अमित बहल,निशित शेट्टी और शिशिर शर्मा थे। फ़िलहाल ये शो आखिरी समय में बंद कर दिया गया। खबर ये भी है कि इस प्रोजेक्ट के साथ रीना अग्रवाल दोबारा आ सकती हैं इससे पहले ये श्रद्धा आर्या का प्रोजेक्ट था।

    ऐसा कौन सा शो था जिसे आप चाहते थे कि वो बंद न हो ?