प्लाट
उमेश शुक्ल द्वारा निर्देशित फॅमिली ड्रामा फिल्म 'आल इज वेल' में एक्टर अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में नज़र आये| फिल्म में डायरेक्टर उमेश शुक्ल ने सोशल उद्देशय दिया है, जैसा की उनकी फिल्म 'ओह माई गॉड' में भी था| फिल्म की कहानी संगीतकार इंद्रजीत (अभिषेक) और उसके माँ-पिता पर आधारित है|
निर्णय
“फिल्म के शीर्षक 'आल इज वेल' के बिल्कुल विपरीत है, यह फिल्म| ”