प्लाट
फिल्म 'अलोन' की कहानी दो जुड़वाँ बहनों अंजना और संजना पर आधारित है, जिसमे एक बहन की मौत की वजह से दूसरी को यह भ्रम होने लगता है कि उसकी मरी हुई बहन का भूत उसका पीछा कर रहा है। फिल्म को भूषण पटेल ने निर्देशित किया है, जिसमें बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई| यह फिल्म 2007 में आई थाई फिल्म की रीमेक है|
निर्णय
“फिल्म 'अलोन' को न देखना ही बेहतर होगा| ”