प्लाट
टोनी डीसूज़ा द्वारा निर्देशित 'अज़हर' स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है| फिल्म अज़हर फॉर्मर क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित है| फिल्म में मोहम्मद अज़हर का क़िरदार एक्टर इमरान हाशमी ने निभाया है| एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और प्राची देसाई ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है| एकता कपूर और शोभा कपूर ने फिल्म को निर्मित किया है|
निर्णय
“ये एक अच्छी बायोपिक है जिसमें फुल ड्रामा और मसाला हैं। ”