प्लाट
हिंदी एक्शन मसाला फिल्म 'बॉस' को एन्थोनी डिसूज़ा ने निर्देशित और लिखा है| फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार मुख्य क़िरदार में थे और एक्टर मिथुन चक्रबोर्ती, शिव पंडित, रोनित रॉय और अदिति रओ हैदरी भी फिल्म में मौज़ूद थे| यह फिल्म मलयालम फिल्म 'पोक्किरी राजा' का है| फिल्म की कहानी में सूर्या (अक्षय) लोगों के हक़ के लिए लड़ता है|
निर्णय
“ फिल्म 'बॉस' एक्शन मसाला है, जिसमें अक्षय का हुमूयर काफ़ी अच्छा है| ”