प्लाट
हिंदी एक्शन फिल्म 'कमांडो' दिलीप घोष के निर्देशन में बनी है, जिसे विपुल शाह ने निर्मित किया है| फिल्म में एक्टर विद्युत् जम्वाल और पूजा चोपड़ा ने मुख्य क़िरदार निभाए हैं| फिल्म में विद्युत् जम्वाल के काम को काफी सराहा गया| फिल्म की कहानी कमांडो करणवीर सिंह डोगरा के ऊपर आधारित है, जिसमें वह एक लड़की (सिमृत) को गुंडों से बचाता है|
निर्णय
“फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ विद्युत् जम्वाल के स्टंट देखने को भी मिलेंगें| ”