प्लाट
फिल्म 'दृश्यम' को निशिकांत कामत ने निर्देशित किया है| यह मलयालम फिल्म 'दृश्यम' की रीमेक है| फिल्म में एक्टर अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिका में नज़र आये| फिल्म में आम आदमी (अजय देवगन) की कहानी दिखाई गयी है, जो अपने परिवार को क़ानून के जाल से बचने के लिए हर क़दम उठता है|
निर्णय
“यह फिल्म आपको झिंझोड़ कर रख देगी। ”