प्लाट
'एक थी डायन' थ्रिलर फिल्म है, जिसे कन्नन अय्यर ने निर्देशित किया है| फिल्म में एक्टर इमरान हासमी, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन और कल्कि कोएच्लिन मुख्य क़िरदार में थे| फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर, विशाल भरद्वाज और रेखा भरद्वाज ने निर्मित किया है| फिल्म की कहानी प्रख्यात जादूगर बोबो इमरान हासमी) के जीवन पर आधारित है|
निर्णय
“ 'एक थी डायन' यूनिक हॉरर फिल्म है, जिसमें डर और एंटरटेनमेंट दोनों है, लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स ख़ास नहीं है| ”