प्लाट
फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' को पुनीत मल्होत्रा ने लिखा और निर्देशित किया है| करण जोहर फिल्म के निर्माता है| फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर खान, इमरान खान मुख्य भूमिका में थे| फिल्म की कहानी श्रीराम वेंकट और दिआ शर्मा पर आधारित है, जिसमें वह सोशल कार्यकर्ता है लेकिन श्रीराम को यह सब पसंद नहीं होता|
निर्णय
“फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' का दर्शकों को सेकंड हॉफ के बाद बांध कर नहीं रख पाती लेकिन फिल्म में करीना और इमरान की जोड़ी अच्छी है| ”