प्लाट
फिल्म 'गुरु' एक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम के द्वारा किया गया है और फिल्म का संगीत ए आर रेहमान ने किया है। ये फिल्म 12 जनवरी 2007 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक ग्रामीण, गुरुकांत देसाई, 1958 में बॉम्बे पहुंचे, और भारतीय इतिहास में सबसे बड़े टाइकून बने।
निर्णय
“बेहतरीन परफॉरमेंस और स्टोरी से भरी है फिल्म गुरु !”