प्लाट
अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ ,1969 में यश चोपड़ा की आई फिल्म इत्तेफ़ाक़ की रीमेक है | इस फिल्म के शीषर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है | फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्त मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे | इसके साथ ही अक्षय खन्ना फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिखाई देंगे | इस थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर में सोनाक्षी औ...और देखें
निर्णय
“फिल्म दर्शकों को बांधकर रखती है और कहानी में बहुत सीक्रेट है| ”