प्लाट
फिल्म 'कहानी' को सुजोय घोश द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने मुख्य क़िरदार निभाया है| सुजोय घोश इस फिल्म के सह-निर्माता और सह-लेख़क भी हैं| फिल्म की कहानी प्रेग्नेंट विद्या बक्शी के ऊपर आधारित है, जिसमें वह अपने पति की तलाश में इधर-उधर भटकती है| फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परमब्रता चटर्जी ने भी अहम् भूमिका निभाई है|और देखें
निर्णय
“लाज़बाब स्क्रीनप्ले और विद्या बालन की बेहतरीन अदाकारी ने फिल्म की कहानी को और अच्छे से पर्दे पर उतारने में मदद की है| ”