प्लाट
'खूबसूरत' कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे शशांक घोष ने निर्देशित किया है| फिल्म में सोनम कपूर, फ़वाद खान, किररों खेर, रत्ना पाठक मुख्य भूमिका में नज़र आये| फिल्म की कहानी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट मृणालिनी पर आधारित है, जिसे राजपूत युवराज से प्यार हो जाता है|
निर्णय
“ये फिल्म नोक झोंक से भरी कॉमेडी लवस्टोरी हैं सोनम कपूर का अभिनय ठीक ठाक हैं. फिल्म के गाने काफी अच्छे है। ”