प्लाट
फिल्म 'की एंड का' एक नए नवेले शादीशुदा कपल्स की कहानी है, जो समाज़ में औरतों और मर्दों की संरचना पर सवाल उठाती है| फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर ने क़बीर का क़िरदार और एक्ट्रेस करीना कपूर ने किया का क़िरदार निभाया हैं| एक्टर अभिताभ बच्चन और जया बच्चन ने फिल्म में ख़ास भूमिका निभाई है| डायरेक्टर आर बाल्की ने फिल्म को निर्देशित किया और लिखा है|और देखें
निर्णय
“एक बेहद संवेदनशील मुद्दे पर हड़बड़ी में बुना गया ताना बाना, फिर भी फिल्म देखी जा सकती है। ”