प्लाट
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म 'क्रृष 3' सुपरहीरो पर बेस्ड है| फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन, विवेक ओबेरॉय, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत मुख्य क़िरदार में थे| फिल्म की कहानी वैज्ञानिक रोहित मेहरा पर आधारित है, जिसमें उसका बेटा कृष्णा मेहरा (क्रृष) सुपरहीरो है, जो राक्षस काल (विवेक) और काया (कंगना) के षड्यंत्र से लोगों को बचता है|और देखें
निर्णय
“फिल्म में इफेक्ट्स और परफॉरमेंस अच्छी है लेकिन फिल्म में मनोरंजन नहीं है| ”