प्लाट
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मर्दानी' मानव शोषण के बारे में है, जिसे प्रदीप सर्कार ने निर्देशित किया और आदित्य चोपड़ा ने निर्मित किया है| फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (शिवानी शिवजी रॉय) ने मुख्य भूमिका निभाई है| फिल्म की कहानी में पुलिस इंस्पेक्टर एक लड़की की किडनेपिंग का राज खोलती है और मानव शोष का पर्दा फार्श करती है|
निर्णय
“रानी की अदाकारी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के विषय ने फिल्म को बेहतरीन बना दिया लेकिन फिल्म में ड्रामा बहुत देखने को मिलेगा| ”