प्लाट
मेहबूब खान द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस्ड फिल्म मदर इंडिया 27 अक्टूबर, 1957 को रिलीज़ किया गया था। अमेरिकी लेखक कैथरीन मेयो की 1927 की पुस्तक मदर इंडिया जिसमें भारतीय संस्कृति की आलोचना की थी का मुकाबला करने के लिए फिल्म का शीर्षक चुना गया था। इस फिल्म में नरगिस, राधा के रूप में हैं, सुनील दत्त बिरजू के रूप में जो राधा के विद्रोही बेटे का ...और देखें
निर्णय
“ इस फिल्म में समाज में माहिलाओं की स्थिति और पुरुषो के स्वाभिमान को बहुत रियल और बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. ये भारतीय फिल्म सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। ”