मुंबई की दौड़ती-भागती ज़िन्दगी को दर्शाती फिल्म 'नूर' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो कुछ कर दिखाने की चाह रखती है। नूर के किरदार में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक पत्रकार की भूमिका में हैं। इसके अलावा कनन गिल भी मुख्य किरदार में हैं और एक्टर पूरब कोहली भी फिल्म में हैं।
मुंबई की दौड़ती-भागती ज़िन्दगी को दर्शाती फिल्म 'नूर' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो कुछ कर दिखाने की चाह रखती है। नूर के किरदार में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक पत्रकार की भूमिका में हैं। इसके अलावा कनन गिल भी मुख्य किरदार में हैं और एक्टर पूरब कोहली भी फिल्म में हैं। कम
निर्णय
“ पत्रकारिता के अहम पहलुओं का पाठ पढ़ाती 'नूर' को एक बार ज़रूर देखा जाना चाहिए !”
पत्रकारिता एक बहुत मुश्किल व्यवसाय है और आजकल के ज़माने पत्रकारिता का चेहरा इतना बदल गया है कि इसमें जमे रहना और सही-गलत का पता लगाना काफी मुश्किल है। पत्रकारिता के अपने नियम और कानून होते हैं और उनपर चलना हर पत्रकार की ज़िम्मेदारी होती है। दुनिया में पत्रकारों की ज़िन्दगी में बहुत अड़चने आती हैं। एक पत्रकार को अपनी कहानी को ठोस बनाने और इंसाफ पाने के लिए बहुत रिसर्च करनी पड़ती है।
क्या पाने कभी पेड मीडिया या अविश्वसनीयता के बारे में सुना है। पत्रकारिता के व्यापार में ऐसा बहुत-सी बार होता है। फिल्म 'नूर' पाकिस्तानी लेखिका सबा इम्तिआज़ की किताब 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर आधारित है। मुंबई की दौड़ती-भागती ज़िन्दगी को दर्शाती फिल्म 'नूर' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो कुछ कर दिखाने की चाह रखती है। नूर के किरदार में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक पत्रकार की भूमिका में हैं। इसके अलावा कनन गिल और एक्टर पूरब कोहली भी फिल्म में मुख्य किरदार में हैं।
फिल्म की कहनी नूर यानी सोनाक्षी सिन्हा के इर्द-गिर्द घूमती है। नूर अपनी ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना चाहती है और उसे तलाश है एक ऐसी स्टोरी की, जिससे उसका करियर चल बने। नूर के पास सबकुछ है लेकिन फिर भी वो खुश नहीं है। क्योंकि उसे लगता है कि उसका टैलेंट व्यर्थ हो रहा है और उसे कुछ बड़ा करना ही है। कहानी की तलाश में निकली नूर को एक ऐसी कहानी मिलती है जो उसकी ज़िन्दगी में तूफ़ान ला देती है। अब नूर कैसे इस मुश्किल से बाहर निकलेगी ये कहानी है।
एक्टिंग की बात करें तो सभी ने फिल्म में अच्छा काम किया है। सोनाक्षी सिन्हा नूर के किरदार में काफी अच्छी है और दर्शकों को उनका मज़ाकिया साइड भी देखने को मिलेगा। कनन गिल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू काफी अच्छे से किया है। इसके साथ-साथ पूरब कोहली ने भी अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है।
फिल्म का डायरेक्शन और म्यूजिक अच्छा है। कुल-मिलाकर इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखा जा सकता है।