प्लाट
फिल्म 'पान सिंह तोमर' एथलिट पान सिंह तोमर की बायोपिक है, जिन्होंने देश के लिए गोल्ड मैडल जीता लेकिन हालातों ने उन्हें लूटेरा बना दिया| फिल्म को तिग्मांशु धुलिआ ने निर्देशित और लिखा है| फिल्म में एक्टर इरफ़ान खान ने पान सिंह तोमर क़िरदार निभाया है और माही गिल, विपिन शर्मा और नवाजुद्दीन ने भी अहम् भूमिका निभाई है|
निर्णय
“फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी हैऔर इरफ़ान खान की एक्टिंग काबिले तारीफ है। ”