प्लाट
वॉर फ़िल्मों के मास्टर डायरेक्टर जेपी दत्ता अपनी फिल्म पलटन के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं! ये फिल्म 1960 के दशक में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है! पलटन एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें जैकी श्रॉफ, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, अर्जुन रामपाल आदि संग अन्य कलाकार हैं! ये फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में आएगी।
निर्णय
“जे पी दत्ता की इस फिल्म में युद्ध के सीन के अलावा कुछ भी दम नहीं है। ”