प्लाट
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 2' को अब्बास और मस्तान ने निर्देशित किया है, जिसमें अनिल कपूर, सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोणे आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है| यह फिल्म 2008 आई फिल्म 'रेस' का सीक्वल है| फिल्म में रणवीर सिंह (सैफ अली खान) अपने दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए टर्की में माफिया से भिड़ता है|
निर्णय
“फिल्म का फर्स्ट पार्ट मनोरंजक है लेकिन सेकंड हॉफ में फिल्म दर्शकों को बांधकर नहीं रख पाती|”