भारत की सबसे अच्छी फिल्म फ्रैंचाइज़ी में से एक रेस की तीसरी फिल्म 'रेस 3' आने वाली है. जहां पहली दो फिल्मों में आपने सैफ अली खान को मुख्य किरदार निभाते देखा वहीं इस बार सलमान खान मुख्य किरदार में हैं. रेस 3 एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम, फ्रेडी दारूवाला, जैकलीन फ़र्नांडिज़ और डेज़ी शाह होंगे.और देखें
भारत की सबसे अच्छी फिल्म फ्रैंचाइज़ी में से एक रेस की तीसरी फिल्म 'रेस 3' आने वाली है. जहां पहली दो फिल्मों में आपने सैफ अली खान को मुख्य किरदार निभाते देखा वहीं इस बार सलमान खान मुख्य किरदार में हैं. रेस 3 एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम, फ्रेडी दारूवाला, जैकलीन फ़र्नांडिज़ और डेज़ी शाह होंगे. कम
निर्णय
“ फिल्म में सलमान खान है फिर भी ये फिल्म आपका दिल नहीं जीत सकती। ”
ईद के पाक मौके पर एक बार फिर सलमान खान अपनी एक और फिल्म लेकर आ गए हैं। सलमान को साल के बड़े त्योहारों पर बढ़िया और कमाऊ फ़िल्में लाने के लिए जाना जाता है, खासकर ईद के समय। फिल्म 'रेस 3' की कहानी आम जनता के लिए काफी उलझी हुई है। इस फिल्म में कभी भी कुछ भी हो रहा है। ये फिल्म पिछली दो रेस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों से बिल्कुल अलग है। इसमें प्लानिंग प्लॉटिंग है और सस्पेंस डालने की कोशिश की गयी है लेकिन बहुत कम चीज़ें ही काम कर पाती है।
सलमान इस फिल्म के हीरो हैं और उनके साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज़, साकिब सलीम, डेज़ी शाह, फ्रेड्डी दारुवाला और बॉबी देओल हैं। हालाँकि इस फिल्म में हम जिस इंसान को देखने का इंतज़ार कर रहे थे वो हैं अनिल कपूर। एक अनिल ही इस रेस फ्रैंचाइज़ी की सभी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और क्योंकि इस बार फिल्म के स्टार्स, स्टोरी और डायरेक्टर सभी को बदल गया है तो उनके ऊपर ध्यान जाना लाज़मी है।
ये फिल्म कैसी है ये मैं आपको नहीं बता सकती। लेकिन इस फिल्म में क्या है ये ज़रूर बता सकती हु। इस फिल्म में उड़ते हुए सलमान, पोल डांस करती जैकलीन, षड्यंत्र रचते साकिब और डेज़ी और बॉडी दिखाते बॉबी देओल हैं। फिल्म का वीएफएक्स काफी खराब है और इसके फाइट सीक्वेंस भी आपका दिल कुछ ख़ास खुश नहीं करते। फिल्म में प्लाट ट्विस्ट के नाम पर कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलता। आप हर सीन के मुताबिक खुद ही समझ जायेंगे कि आखिर आगे होने क्या वाला है।
इसके अलावा फिल्म की सबसे बड़ी खामी है उसके डायलॉग और उसका म्यूजिक और गाने के बोल। 'वीकेंड में हो रही है पार्टियां, एक मैं और एक तू, साथ में हैं हम और हाथ में है टैटू।' ऐसे गाने के बोल आपका दिमाग खराब कर देंगे। सिर्फ एक अनिल कपूर का काम फिल्म के अंत तक आते आते कुछ अच्छा होता है लेकिन इसके अलावा इस फिल्म को और भी बेहतर तरीके से बनाया जा सकता था।
हमने पहले भी सलमान की बढ़िया फ़िल्में जैसे वॉन्टेड, बजरंगी भाईजान और टाइगर ज़िंदा है देखी हैं, जो एकदम पैसा वसूल और मसल एंटरटेनर फ़िल्में थीं। ऐसे में रेस 3 सलमान के फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती।