प्लाट
फिल्म 'रागिनी MMS 2' इरोटिक हॉरर है, जिसे भूषण पटेल ने निर्देशित किया है और एकता कपूर और शोभा कपूर फिल्म के सह निर्मिता है| यह फिल्म 2011 में आई फिल्म 'रागिनी MMS' की सीक्वल है, इस सीक्वल में कहानी को आगे बढ़ाया गया है| फिल्म में सनी लियॉन और साहिल प्रेम ने मुख्य भूमिका निभाई|
निर्णय
“फिल्म में हॉरर के साथ साथ बोल्डनेस भी है| ”