प्लाट
भारतीय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म , जिसे अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है , एक ऐसे पहलवान की कहानी है जो अपना प्यार पाने के लिए कुछ भी कर सकता है। कैसे वो सब कुछ खो कर दुबारा पाता है , सुल्तान उसी का सफर है| फिल्म में सुल्तान की भूमिका एक्टर सलमान खान ने निभाई है| एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं|
निर्णय
“सलमान की एक्टिंग आपको भी उत्साहित करने के लिए काफी है, फिल्म के प्रेडिक्टेबल होने के बावजूद। ”