प्लाट
हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' को मनदीप कुमार द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी द्वारा निर्मित किया गया है| फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है| यह फिल्म 1997 की फिल्म 'अ लाइफ लेस्स ऑर्डिनरी' से प्रेरित है| फिल्म में वीरेन (रितेश) मिनी (जेनेलिया) को किडनैप कर लेता है और उसके बाद उन दोनो...और देखें
निर्णय
“ये फिल्म एक रोमांटिक और कॉमेडी मिक्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में जेनेलिया और रितेश की केमेस्ट्री काफी अच्छी हैं। ”