मोहम्मद आमिर हुसैन खान (आमिर खान) का जन्म 14 मार्च 1965 को मुम्बई में हुआ था| आमिर खान बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं| ये भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी बेहद लोकप्रिय हैं| फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' (1998) से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले आमिर ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जैसे 'दिल', 'सरफ़रोश', 'फना', इत्यादि| इन्होने मेथड एक्टिंग के द्वारा खुद को बेहतरीन एक्टर्स की श्रेणी में रखा और 'तारे ज़मीन पर', 'थ्री इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है,जिसमें चार राष्ट्रीय पुरस्कार और नौ फिल्मफ़ेयर शामिल हैं| आमिर खान को पद्मा श्री (2003) और पद्मा भूषण (2010) से भी सम्मानित किया जा चुका है| एक्टर आमिर खान अपने समय की लगभग सभी एक्ट्रेस (
जूही चावला,
माधुरी दीक्षित) के साथ काम कर चुकें हैं|
इसके अलावा आमिर खान 'सत्यमेव जयते' शो के होस्ट रह चुके हैं, जिसके द्वारा उन्होंने समाज के मुद्दों पर पहल की|