अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ। इसमें उनके साथ करीना ने भी डेब्यू किया था। हालाँकि कमर्शियल सिनेमा में इनका सिक्का कुछ खास चल नहीं पाया लेकिन मल्टी स्टारर फिल्मों में ये पॉपुलर हुए और 'धूम' फ्रैंचाइज़ी हिट हुई। जिसमें फिल्म 'गुरु', 'बंटी और बबली', 'युवा', 'दोस्ताना', 'बोल बच्चन' और '
हैप्पी न्यू ईयर' '
हॉउसफुल 3' शामिल हैं। अभिषेक बच्चन को फिल्म 'युवा', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफ़ेयर से सम्मानित किया गया| एक्टर अभिषेक बच्चन को फिल्म 'पा' के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है| अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की और उनकी एक बेटी (आराध्या) है|