अहमद खान का जन्म मुंबई में हुआ था। वो एक भारतीय कोरियोग्राफर,फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और लेखक हैं। उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत फिल्म अंजाम से की थी । उसके बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्म ताल,गजनी, किक जैसी फिल्मों में भी अपनी कोरियोग्राफी के जलवे दिखाए। उन्होंने बतुर निर्माता भी कई फिल्मों का निर्माण अपने भाई बॉबी खान के साथ किया हैं। उनकी हालिया निर्मित फिल्म एक पहेली लीला थी। जिसमे सनी लियोन और राहुल देव, रजनीश दुग्गल मुख्य
भूमिका में नजर आये थे। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली और बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।अहमद खान छोटे पर्दे के कई रियलिटी शोज़ में नज़र आते हैं।