अयान मुखर्जी एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जोकि मुखर्जी-सामर्थ परिवार से हैं। अयान ने अपना निर्देशन डेब्यू महज 26 साल की उम्र में फिल्म वेक अप सिड से किया था, इस फिल्म का निर्माण
करण जौहर ने किया था।अयान मुखर्जी का जन्म 15 अगस्त 1983 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था।यान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक आशुतोष गोविरकर के साथ फिल्म फिल्म स्वदेश से की थी, इसके बाद उन्होंने कभी अलविदा ना कहना में काम किया। कुछ समय बाद अयान ने बतौर निर्देशक फिल्म वेक अप सिड से बतौर निर्देशक डेब्यू किया। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और रनबीर कपूर मुख्य
भूमिका में नजर आये थे, यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में सफल रही थी।
इसके बाद अयान ने कुछ सालों का ब्रेक लेकर धर्म प्रोडक्शन के तहत फिल्म जे जवानी है दीवानी फिल्म निर्देशित की, इस फिल्म में
रणबीर कपूर,
दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोच्लिन मुख्य भूमिका में नजर आये थे। यह फिल्म एक बेहद सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।