आयशा टाकिया का जन्म 20 अप्रैल 1986 को भारत के मुंबई शहर में हुआ था ।आयशा टाकिया की पहली फिल्म "टार्जन द वंडर कार"थी और उसके बाद उनकी एक और फिल्म "सोचा ना था" रिलीज हुई। वर्ष 2004 में आयशा टाकिया को फिल्म टार्जन द वंडर कार में बेहतर अभिनय करने के लिए "फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू पुरुस्कार" भी मिला था। वर्ष 2006 मे उनकी एक फिल्म "डोर" आई थी, जिसमें आयशा टाकिया ने एक कम उम्र की विधवा का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से आयशा ने काफी प्रशंसा भी बटोरी थी। डोर एक कला आधारित फिल्म है, जिसमें उन्होने एक परंपरागत संयुक्त परिवार में रहने वाली एक युवा राजस्थानी विधवा की
भूमिका निभाई है। आयशा टाकिया को अपनी फिल्म डोर में बेहतरीन अभिनय के लिए "जी सिने का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरुस्कार" भी मिला है।