बनिता संधू भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जिन्होंने सुजीत सरकार की फिल्म "अक्टूबर " से फिल्मों के दुनिया में कदम रखा हैं इस फिल्म में वो
वरुण धवन के साथ नजर आयी थी जिसमे उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया हैं। बनिता मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में नई नहीं हैं. बनिता ने 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग और रैंप वाक करना सीख लिया था. शुरूआती समय में उनकी और किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन बनिता संधू को धीरे धीरे जब पहचान मिलने लगी जब उन्होंने टीवी विज्ञापन में काम करना शुरू किया. बनिता ने बड़ी बड़ी कम्पनीज के विज्ञापनों में काम किया है।
बनिता संधू एक पंजाबी फॅमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म यूनाइटेड किंगडम में 1998 को हुआ। उनके पिता का नाम अमिताभ संधू और माँ का नाम सुराश्री संधू हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई लंदन के किंग'स कॉलेज से की हैं। जिसके बाद वह भारत अपना करियर बनाने के लिए आ गई।