भूषण कुमार एक भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक म्यूजिक कंपनी टीसीरीज का बिजनेस के मालिक हैं है। भूषण कुमार का जन्म 27 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता हिंदी सिनेमा का मशहूर निर्माता गुलशन कुमार हैं। उनकी माँ का नाम सुदेश कुमारी है। उनकी एक बहन है- तुलसी कुमार। जो हिंदी सिनेमा में पार्श्व गायन करती हैं।भूषण कुमार की बैनर के तले पटियाला हाउस, भूल भुलैया,,यारियां,
रेडी,
आशिकी 2 , नौटंकी साला,और आइ लव न्यू ईयर जैसी फ़िल्में बनी हैं।
भूषण कुमार की शादी निर्देशक दिव्या कुमार से हुई है। दिव्या कुमार नें फिल्म यारियां से हिंदी सिनेमा में निर्देशन में डेब्यू किया था।