दिया मिर्जा एक भारतीय मॉडल,अभिनेत्री, और निर्माता हैं। साल 2000 में दिया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता। इसी कार्यक्रम में दिया को मिस बिऊटीफुल स्माइल, द सोनी विऊअरज़ चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद दिया ने एक प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया, जिसके तहत उन्होंने लव ब्रेक जिंदगी फिल्म का निर्माण किया।
मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीतने के बाद दिया के पास बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग गयी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म
फिल्म रहना है तेरे दिल में से की थी। इसमें फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे। हालांकि फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल ना दिखा सकी लेकिन फिल्म का संगीत सफल रहा। इसके बाद उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया।2004 में दिया मिर्ज़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणिता में काम किया। 2006 में उन्होनें एक बार फिर विधु विनोद चोपड़ा की
संजय दत्त के साथ लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में काम किया। उन्होनें सोनू निगम की म्यूजिक वीडियो "कज़रा मुहब्बत वाला" में भी काम किया।
प्रसिद्ध फ़िल्में- रहना है तेरे दिल में, तुमको ना भूल पाएंगे,दस कहानियाँ, फाइट क्लब, लगे रहो मुन्ना भाई,क्रेजी 4, हम तुम और घोस्ट,कोई मेरे दिल में है।