इमरान हाशमी को 'सीरियल किसर 'के नाम से भी जाना जाता है| उन्होंने फिल्म 'फुटपाथ' से डेब्यू किया और फिर 'मर्डर', 'ज़हर', 'गैंगस्टर', 'आवारापन', 'जन्नत', 'द डर्टी पिक्चर', 'राज 3', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई' जैसी फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस के लिए उन्हें क्रिटिक्स और दर्शको से काफ़ी सराहना मिली| इस तरीके से उन्होंने ख़ुदको बॉलीवुड में स्थापित किया। कई साल के ब्रेक के बाद इमरान ने बॉलीवुड में अपनी वापसी की और फिल्म 'मिस्टर एक्स', 'ऊँगली', '
हमारी अधूरी कहानी', 'अज़हर' में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई|