हर खान बॉलीवुड फिल्मो एवं टीवी शोज़ की अभिनेत्री हैं वें भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विजेता हैं। गौहर ने कई रियलिटी शोज़ में बतौर मेजबान भी काम किया हैं। गौहर 'इशकजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सहित कई और फिल्मों में भी नजर आईं।अभिनेत्री निगार खान इनकी बड़ी बहन हैं।