जूही चावला हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री, मॉडल, फिल्म निर्माता और 1984 में 'मिस इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट' की विजेता रह चुकी हैं| जूही ने हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है| जूही चावला ने फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और उन्हें ट्रैजिक रोमांस फिल्म 'क़यामत से क़यामत' से बॉलीवुड में पहचान मिली| जूही ने फिल्म 'स्वर्ग', 'प्रतिबन्ध', 'बोल राधा बोल', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'लूटेरे', 'हम हैं राही प्यार के' और 'दीवाना मस्ताना' से बॉलीवुड में ख़ुदको को सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया| जूही चावला ने 1995 में बिज़नेसमैन जय मेहता से शादी की और उनके 2 बच्चें हैं|