मलाइका अरोरा एक्ट्रेस, डांसर, वी जे और टेलीविज़न प्रेजेंटर हैं| मलाइका अरोरा आइटम सांग 'छैंया छैंया' से बॉलीवुड में छाई और इनके किये हुए आइटम नंबर सालों से बॉलीवुड के हिट गानों की लिस्ट में हैं और ये दो बच्चों की माँ हैं और एक बेहद स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर महिला हैं|