मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के अभिनेता हैं, जो अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं| फिल्म 'द्रोहकाल' और 'बैंडिट क्वीन' में छोटे किरदार निभाने के बाद मनोज को बॉलीवुड में ब्रेक 1998 में
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से मिला, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला| इसके बाद मनोज ने फिल्म 'शूल', 'कौन', 'ज़ुबैदा' और 'रोड' में काम किया| फिल्म 'पिंजर' (2003) के लिए मनोज को दूसरे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है| फिल्म 'राजनीती', 'गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर' और 'अलीगढ़' में मनोज ने अपनी दमदार अदाकारी से सबका दिल जीता| मनोज का जन्म 23 अप्रैल 1969, बिहार में हुआ था|