सिनेमा की ' द ट्रेडजी क्वीन' और 'सिंड्रेला' के नाम से मशहूर मीना कुमारी भारतीय अभिनेत्री, कवि और सिंगर थी, उनका जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ और उनका असली नाम महजबीन बानो है| मीना कुमारी ने 92 फिल्मों में है, जिसमें 'साहिब बीबी और ग़ुलाम', 'पाकीज़ा', 'मेरे अपने', 'आरती', 'परिणीता', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'फूल और पत्थर', 'कोहिनूर' शामिल हैं| 1945 तक उन्होंने फिल्मों में प्लेबैक सिंगर रूप में काम किया और उसके बाद फिल्म 'दुनिया एक सारे', 'पिया घर आजा' और 'बिछड़े बालम' में काम किया|