परेश रावल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं उन्हें बॉलीवुड का टैलेंटेड एक्टर माना जाता है। उन्होंने लगभग हरतरह की फिल्मों में काम किया है और हर तरह के किरदारों को निभाया है चाहे वह नेगेटिव किरदार हो या फिर कॉमेडियन काा उन्होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता हैा उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका हैा परेश के करियर की शुरूआत फिल्म 'होली' से हुई थीा फिल्म 'हेरा फेरी' में निभाए गए उनके किरदार बाबूराव गनपत राव आप्टे ने लोगों काकाफी दिल जीता था। परेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ था।