पियूष मिश्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट हैं इसकलए अल्वा वह एक संगीतकार स्क्रिप्ट राइटर और लेखक भी हैं उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से अभनय की शिक्षा प्राप्त की है। पियूष ने मकबूल,गुलाल ,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और द शौकीन्स जैसी फिल्मों में अभिनय किया हैं।