पूजा भट्ट का जन्म 24 फ़रबरी 1972 को गुजरात में हुआ था, पूजा भारतीय एक्ट्रेस, मॉडल, और फिल्म मेकर हैं| पूजा ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म '
डैडी' (1989) से की लेकिन फिल्म 'दिल है की मानता नहीं' (1991) से पूजा को लोकप्रियता हांसिल हुई| पूजा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद 2004 में उन्होंने फिल्म 'पाप' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया| पूजा ने फिल्म '
हॉलिडे', 'धोखा', 'जिस्म 2' को निर्देशित किया हैं|