रमेश सिप्पी एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता और निर्देशक हैं। रमेश सिप्पी हिंदी सिनेमा में फिल्म शोले, सीता-गीता जैसी ब्लाकबस्टर हित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रमेश सिप्पी का जन्म फिल्म निर्माता और फिल्म इंडस्ट्री के बरसों तक लीडर रहे गोपालदास परमानंद सिप्पी के घर में 23 जनवरी 1947 में हुआ था। रमेश सिप्पी के जन्म के वक्त उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में रहता था, जो दशक के विभाजन के बाद मुंबई आकर बस गये थे ।