बॉलीवुड के डार्क हॉर्स के नाम से मशहूर एक्टर रणदीप हूडा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरयाणा में हुआ था| रणदीप ऑस्ट्रेलिया से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडिया वापस इंडिया आ गए और मॉडलिंग और थिएटर में काम किया| रणदीप हूडा ने फिल्म 'मानसून वेडिंग' (2001) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया लेकिन उन्हें फिल्म 'वन्स अपॉन या टाइम इन मुम्बई', 'साहिब', 'बीबी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों से पहचान मिली। फिल्म 'सरबजीत' और 'सुल्तान' में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोरने वाले रणदीप ने फिल्म 'रंग रसिया' में काफी अच्छा परफॉरमेंस दिया था, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें पहचान दिलायी। वे बहुत अच्छे पोलो खिलाड़ी है और ब्लॉगिंग भी करते हैं।