शमिता शेट्टीएक भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर हैं। वो बॉलीवुड की अभिनेत्री
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है।शमिता का जन्म 2 फ़रवरी 1979 को हुआ था। शमिता की पहली फ़िल्म यश राज फ़िल्म्स की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित मोहब्बतें थी। उनके किरदार इशिका के लिए उन्हें अपनी सहकर्मी किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को आईफा का बेस्ट डेब्यू पुरस्कार मिला था। मेरे यार की शादी है और साथिया में उनके आइटम नम्बर की तारीफ़ भी हुई थी। ज़हर और फरेब उनकी कुछ और फ़िल्में है। वो
बिग बॉस 3 में बतौर प्रतिभागी भी आयी थी।