शाशंका घोष एक एक्टर,डायरेक्टर हैं जिन्हें साल 2003 में आई फ़िल्म वैसा भी होता है पार्ट 2,क्विक गन मुरगन और 2014 में आई फ़िल्म खूबसूरत के लिए जाना जाता है ! एक डायरेक्टर के तौर पर शाशंका को हमेशा से ही अपने छोटे बजट की फ़िल्म जिसमें पावरफुल परफॉरमेंस होती है और स्ट्रांग स्टोरी लाइन के लिए जाना जाता है ! इन दिनों शाशंका फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' पर काम कर रहे हैं !