सोनाली बेंद्रे भारतीय अभिनेत्री, पूर्व मॉडल हैं| सोनाली ने रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में काम किया हैं| सोनाली ने हिंदी फिल्मों ले साथ-साथ तेलुगु , तमिल, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है| सोनाली ने टीवी शो 'इंडियन आइडल', इंडियास गॉट टैलेंट' और विज्ञापनों में भी काम किया है| सोनाली ने 2002 में डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की और उनके दो बच्चें हैं|