परिचय
सुजॉय घोष का जन्म 21मई 1966 कलकत्ता में हुआ था।सुजॉय घोष एक भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में कहानी,होम डिलीवरी,झंकार बीट्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।सुजॉय घ...और देखें
सुजॉय घोष का जन्म 21मई 1966 कलकत्ता में हुआ था।सुजॉय घोष एक भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में कहानी,होम डिलीवरी,झंकार बीट्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।सुजॉय घोष ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में फिल्म झंकार बीट्स से की थी। उसके बाद उन्होंने अलादीन निर्देशित की, जिसमे रितेश देशमुख नजर आये थे, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई थी। इसके बाद उन्होंनेविद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी निर्देशित की। इस फिल्म की प्रष्ठ-भूमि कोलकाता पर आधारित थी।
Less