सुनील दत्त हिंदी सिनेमा के अभिनेता, प्रोडूयसर, डायरेक्टर और राजनेता थे| सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को पंजाब में हुआ था, उनका असली नाम बलराज दत्त है| 2004 से लेकर 2005 तक वह 'युथ अफेयर्स' और 'स्पोर्ट्स' मंत्री थे| उनके बेटे संजय दत्त भी एक्टर हैं और उनकी बेटी प्रिया पूर्व संसद की सदस्य रह चुकीं हैं| 1968 में उन्हें पद्मा श्री से सम्मानित किया गया और 1984 में सुनील कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए|
सुनील ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म 'रेलवे प्लेटफार्म' से किया लेकिन 1957 में फिल्म 'मदर इंडिया' से सुनील को लोकप्रियता मिली और उसके बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'साधना', 'सुजाता', 'पड़ोसन', 'हमराज़' इत्यादि में काम किया| सुनील दत्त फिल्मों में काम करने से पहले रेडियो 'ceylon' में काम करते थे|